उच्चैन (भरतपुर )9 मार्च 2025
उच्चैन पंचायत समिति का आज विधायक कु. जगत सिंह ने फीता काटकर किया लोकार्पण
2 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पंचायत समिति निर्माण हुआ लोकार्पण के अवसर पर नदबई विधानसभा विधायक कु. जगत सिंह विधायक पत्नी सौम्या सिंह प्रधान राम अवतार विकास अधिकारी विमल शर्मा सहायक अधिकारी पन्नालाल सहित पंचायत समिति कार्मिक एवं सरपंच गण व पंचायत समिति सदस्य एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद उच्चैन से रिपोर्टर
यतेंद्र कटारा