हर्षोल्लास और शांति के साथ मनाएं त्योहार – शांति समिति की बैठक संपन्न
मोहम्मद इदरीश विराणी
दामजीपुरा: होली और रमजान के मद्देनजर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने को लेकर चर्चा की गई।
मोहदा थाना प्रभारी श्री विष्णु प्रसाद मौर्य ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई का समय चल रहा है तो डी जे साउंड का कम आवाज में उपयोग करे एवं रात्रि 10 बजे के बाद में डी जे ना बजाए शांति एवं सामंजस्य के साथ में त्यौहार मनाए
नमाज के समय गुलाल ना उड़ाए
चौकी प्रभारी संतोष सिंह नागवे ने बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग हर्षोल्लास के साथ शांति से त्योहार मनाएं और आपसी सामंजस्य बनाए रखें। उन्होंने पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील भी की।
धुरंडी (धुलेंडी) के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का विवाद न हो, यदि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे तत्काल कार्रवाई की जा सके।
बैठक में ग्राम के गणमान्य नागरिक इलियास खान कमलेश राठौर अंकुश राठौर इकबाल खान शंकर राठौर हरि राठौर राजू राठौर मायाराम राठौर कल्लू पटेल अर्जुन राठौर इमरान मेमन कैलाश मालवीय यूनुस खान जाहिद खान विनोद राठौर एवं पुलिस निरीक्षक विष्णु प्रसाद मौर्य SI संतोष सिंह नागवे ASI भारत सिंह नाथ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे