चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
ग्राम सुपातराई में संपन्न हुए कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा हुए शामिल
कोरबा//कोरबा जिलान्तर्गत करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत सुपातराई में सत्य निज नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूज्य गुरुदेव सत्य श्री कबड्डी दास का आगमन हुआ, जिनके दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालु लाभांवित हुए।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष मनोज झा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने सत्य श्री कबड्डी दास का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने उद्बोधन में गुरु की महिमा का बखान किया। उन्होंने कहा कि “गुरु अपने शिष्यों को सत्य के मार्ग पर चलने की सीख देते हैं और समाज को नैतिकता और आध्यात्मिकता की ओर प्रेरित करते हैं।”
इस आयोजन में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से विश्राम सिंह कंवर सरपंच ग्राम कोठारी, देवी बाई राजवाड़े जनपद सदस्य, संतोष सिंह कंवर अध्यक्ष, श्रीमती यशोदा कंवर, संजू वैष्णव महामंत्री, बसंत पुरी, गौरी बाई, पूरन सिंह, आशा बाई, दामोदर कैतर्ट, पुष्पा केवत, पंच राम, सुशीला, जवाहर लाल, रेवती बाई आदि शामिल हुए। इसके अलावा सत्य निज नाम संप्रदाय के शिष्य बंधु भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गुरुदेव सत्य श्री कबड्डी दास ने अपने प्रवचनों के माध्यम से जीवन में सत्य, ईमानदारी और सदाचार के महत्व को बताया। उन्होंने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान से परिपूर्ण किया और सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के समापन पर संतोष सिंह कंवर एवं अन्य उपस्थित अतिथियों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया और सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया। यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक ज्ञान और प्रेरणा का महत्वपूर्ण अवसर बना, जिसमें श्रद्धालुओं ने गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त कर स्वयं को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध किया।