एबीवीपी ने विद्यार्थियों को तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एबीपी इकाई राजाखेड़ा के कार्यकर्ताओं के द्वारा 12th कक्षा के परीक्षार्थियों को उनकी परीक्षा के दौरान तिलक लगाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस पहल का उद्देश्य छात्रों का मनोबल बढ़ाना और उन्हें परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
नगर मंत्री पतंजलि ने बताया ताकि वे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। विद्यार्थी परिषद के द्वारा विभिन्न शहरों और स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ कार्यकर्ताओं ने छात्रों को आत्मविश्वास और प्रेरणा देने के लिए संवाद भी किया।
वहीं छात्रा कार्यकर्ता अंजली शर्मा ने बताया कि इस से प्रयास छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने और परीक्षा के तनाव को कम करने में मदद करता है।
यह कार्यक्रम छात्रों का उत्साहवर्धन करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना हेतु आयोजित किया गया।
इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे सभी स्टूडेंट को तिलक लगाया ।यह पहल छात्रों के मनोबल को बढ़ाने और परीक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सहायक सिद्ध होती है।
इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ता दुष्यंत ठाकुर कालीचरण राहुल सिंह आदित्य विशाल बघेल ललिता सरिता एकता अनीशा प्रिया प्रीति नीलम अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रही। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा