श्रीरामनवमी पूजा महासमिति की बैठक संपन्न I

श्रीरामनवमी पूजा महासमिति की बैठक संपन्न I

 

झारखण्ड पलामू :-बिश्रामपुर पुर्वीक्षेत्र की एक अतिआवश्यक बैठक कजरूकलां मेन रोड स्थित सीताराम नगर के श्रीराम जानकी विवाह मंडप के सभागार में संस्थापक अध्यक्ष धर्मदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का संचालन सचिव जवाहर पासवान ने किया।
उक्त बैठक में पाण्डु _बिश्रामपुर पुर्वीक्षेत्र के करीब 40 गांवो/टोले की पूजा समिति के पदाधिकारी भाग लेकर सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि 30मार्च 2025 को 24 घंटे का अखंड कीर्तन तथा चैत्र शुक्ल पक्ष दशमी तिथि दिनांक 07अप्रैल 2025 को अपराह्न तीन बजे दिन से क्षेत्र के सभी गावों/टोलों के श्रीमहावीरी झंडों का मिलान,विशाल शोभा यात्रा के साथ श्रीरामनवमी जुलूस तथा रात्रि में “चैता दुगोला” भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के सुप्रसिद्ध व्यास श्री स्वामीनाथ जी एवं झारखण्ड (धनबाद) के सुप्रसिद्ध व्यास श्री शिवशंकर यादव जी के बीच शानदार मुकाबला होना निश्चित है।
बैठक में मुख्य रूप से सत्यनारायण सिंह,अजय राम, बीरबल सिंह,डब्लू यादव, कृष्णा निराला, नंदकुमार शर्मा,यमुना भुइयां, मल्लेश्वर राम, राजेश्वर साहू, संजय पासवान, मुन्ना ठाकुर, महंत पंडितजी,रवींद्र गुप्ता, शिव पासवान, बिपिन चौधरी, सीता राम यादव, रामाशीष राम, उमेश पाल, टिंकू पाल, अरूण पासवान, जयकिशोर सिंह, पप्पू सिंह रामानंदन राम, मंदीप गुप्ता,सुदामा पासवान, मंदीप राम, प्रवेश पासवान, इंदल तिवारी, ललन ठाकुर,डॉ शिवपूजन यादव सुनील बैठा, अशर्फी यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!