होलिका दहन, धुलंडी, रमजान माह, ईद, चेटीचंड सहित आगामी त्यौहारों एवं मेलों को लेकर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित मेहरडा के निर्देशन में जिले के सभी थानों में सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक की जा रही है। जिसमें वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारी उनके इलाकों के सीएलजी सदस्यों से आगामी त्यौहारों पर शांति, कानून व सुरक्षा बनाए रखते हुए सामाजिक सद्भाव व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने के सम्बन्ध में अपील कर रहे है। होली पर्व पर हुड़दंग मचाने वालों की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा होली पर्व को भाईचारे से मनाने और क्षेत्र में होली के त्योहार पर कहीं लडाई झगड़ा ना करने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है, होली के त्योहार पर अगर कोई व्यक्ति लड़ाई झगड़ा करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें,जिससे उत्पात मचाने वाले लोगों पर तुरंत लगाम लगाई जा सके|
संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा