चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
लापता युवक का हसदेव नदी से किया गया शव बरामद
कोरबा//कोरबा जिले की मोरगा पुलिस चौकी के अधीन पड़ने वाले हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र में स्थानीय ढाबा संचालक के लापता पुत्र का शव मोरगा हसदेव नदी में डुबे हुए हालत में बरामद हुआ। परिवार और स्थानीय प्रशासन ने लगातार उसकी खोजबीन जारी रखी, लेकिन शुरुवात में कुछ दिनों तक सफलता नहीं मिली। लापता युवक के पिता ने उसे ढूंढने वाले को इनाम देने की घोषणा भी की थी।
आखिरकार लापता युवक का शव गोताखोरों की मदद से मोरगा पुलिस चौकी के अधीन पड़ने वाले हसदेव नदी के डुबान क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हसदेव नदी में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।