रुदावल( भरतपुर) 11 मार्च 2025
दो लोगों ने हथियारों से एक परिवार पर की फायरिंग,
मकान की दीवारों में लगी गोलियां
परिवार के सदस्यों ने छुपकर बचाई जान, फायरिंग की घटना का वीडियो भी हो रहा है वायरल,
देर रात की है घटना रुदावल थाना पुलिस पहुंची मौके पर,
पीड़ित साहब सिंह ने नाम जद लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
रुदावल थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की है घटना
रुदावल से संवाददाता रामेश्वर वशिष्ठ