डीग 11 मार्च
ब्रेकिंग न्यूज
डीग। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार मिलावट खोरो के खिलाफ,कार्यवाही करने गए दल का कस्बे में दुकानदारों ने किया विरोध,
होली के पर्व के अवसर पर मिलावट खोरो के खिलाफ कार्यवाही करने गया था दल,
आईएएस श्रेष्ठा श्री की अगुवाई में गया था दल, कुम्हेर एसडीएम है श्रेष्ठा श्री,
खाद्य सुरक्षा विभाग, नगर पालिका प्रशासन, तहसीलदार सहित पुलिस कर्मी थे कार्यवाही में शामिल,
कार्यवाही के भय से दुकान बंद कर भागे मिलावट खोर,
रंग में काच के अवशेष,अवधि पार मसालों को मौके पर ही कराया आईएएस ने मौके पर ही नष्ट,
मिठाई ,खाद्य पदार्थ सहित मसालों के लिए जांच के लिए सैम्पल।
व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमारसोनी ने लगाया प्रशासन पर परेशान करने का आरोप,
व्यापार संघ ने दी बाजार बंद करने की चेतावनी।
डीग से ब्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट