चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत पर टिप्पणी करने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके : सुनील जैन
कोरबा// कोरबा जिला कांग्रेस नेता सुनील जैन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी करते हुए जिला पंचायत सदस्य द्वारा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं उनकी धर्मपत्नी सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत पर की गई टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा हैं कि किसी पर टिप्पणी करने से पहले उनको अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए की उसका अपना क्या व्यक्तित्व है।
श्री जैन ने आगे कहा है की जिस व्यक्ति पर तड़ीपार की कार्यवाही चल रही थी वह व्यक्ति डॉ. महंत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कुछ भी अनाप-शनाप बोल रहा है, उस व्यक्ति की ओझी हरकतों को पुलिस प्रशासन को संज्ञान में लेकर उस पर कार्यवाही करनी चाहिए।