जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह
शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने, जबरन रंग-गुलाल डालने, ओवर स्पीडिंग ट्रिपलिंग, मुखौटा लगाकर हुटिंग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने व निरंतर पेट्रोलिंग करने के दिए निर्देश
अप्रिय घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम 9479193399 पर देने का आमजनो से किया गया आग्रह
कोरबा//कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री मनोज बंजारे की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शांति समिति के सदस्यों से अपील की गई कि सभी समुदाय अपने पर्व, त्यौहार को आपस में मिलजुल कर और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। जिला प्रशासन का सहयोग निरंतर बना रहेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश ठाकुर, एसडीएम कोरबा श्री सरोज महिलांगे सहित अन्य विभागीय अधिकारी विभिन्न समाज के पदाधिकारी, समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में जिले में आने वाले त्यौहार होली, ईद-उल-फितर एवं रामनवमी पर्व परंपरा अनुरूप शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की हेतु सभी से आग्रह किया गया। साथ ही होली में रासायनिक रंगों, मुखोटों के विक्रय व उपयोग पर प्रतिबंध लगाने तथा हर्बल रंगों का उपयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही अनावश्यक किसी पर रंग नहीं लगाने का आग्रह किया गया। शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने होली त्यौहार मिल-जुल कर और सद्भाव पूर्वक मनाने का निर्णय लिया। अपर कलेक्टर श्री बंजारे ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे का है। उन्होंने इन सभी पर्वों को शांतिपूर्वक और सुरक्षित रूप से मनाने के लिए जिलेवासियों से सहयोग की भी अपेक्षा की है। बैठक में 13 मार्च को होलिका दहन हेतु सुरक्षित खुले स्थानों का चयन करने की समझाइश दी गई। साथ ही इलेक्ट्रिक तार गुजरने वाले स्थानों, ट्रांसफार्मर के समीप अथवा तंग, संकीर्ण रास्तों से वाले स्थान पर होलिका दहन नही करने की हिदायत दी गई। जिससे आकस्मिक स्थिति में फायर ब्रिगेड वाहन की पहुँच स्थानों पर सुनिश्चित हो सकें। होली पर्व के अवसर पर शहरों के प्रमुख मार्गों में सड़क किनारे दुकान नही लगाने की बात कही गई। जिससे अनावश्यक जाम की स्थिति निर्मित नही हो। बैठक में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस विभाग को लगातार पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दमकल एवं आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को चौकन्ना एवं मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। चिन्हांकित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करने को कहा गया है।
होली पर शराब पीकर उपद्रव, हुल्लड़बाजी करने वालों, जबरन रंग-गुलाल डालने वालों, सड़क पर एवं तीन सवारी वाहन चलाने वालों, मुखौटा लगाकर हुटिंग करने वालों पर निगरानी रखने के साथ ही कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रशासन द्वारा कहा गया है कि होली पर्व के दौरान किसी भी तरह से लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाने में जबरदस्ती न करें। एक दूसरे के प्रति सहयोगात्मक रवैया रखें, एक-दूसरे का सम्मान करें तथा पर्व सौहार्द से मनायें। रमजान के महीने को ध्यान में रखते हुए होली के दिन शुक्रवार को मस्जिद में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही क्रिश्चियन समाज के त्यौहार के मद्देनजर चर्च में भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही गई। जिससे किसी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित ना हो। निहारिका सहित शहर के प्रमुख चौक चौराहों में तीन सवारी व ओवर स्पीडिंग करने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शराब दुकानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने हेतु निर्देशित किया गया। होली के दिन शहर में 03 बार पानी सप्लाई करने के निर्देश नगर निगम को दिए गए साथ ही विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई। त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 94791-93399 पर देने की भी अपील आमजनों से की गई है।