नगरपालिका राजाखेड़ा में दिनांक 18/3/25 को एतिहासिक चौथ दंगल का होगा आयोजन ,,,, चौथ दंगल में पहलवानों की आखरी कुश्ती दो लाख रुपए की होगी। राजाखेड़ा नगरपालिका अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह जादौन के द्वारा समस्त पहलवानों से अपील की जा रही है कि आप सभी पहलवान ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे आप सभी के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है। चौथ दंगल कि ज्यादातर तैयारी पूरी कर ली गई है ।यह दंगल एतिहासिक होगा।कई सदियों से चला आ रहा चौथ दंगल जो एक सरकारी दंगल है हर साल विशाल रूप में लगता है जिसमें देखने वालों का हुजूम दिखाई देता है। ज्यादातर सभी राज्यों से पहलवान पहुंचते हैं अपनी कुश्ती दिखाते हैं इस दंगल पर पुलिस विभाग की चप्पे चप्पे पर रहती है नजर सरकारी दंगल होने के कारण सरकार की भी रहती है नजर। व्यवस्थाओं पर उपखंड अधिकारी वर्षा मीणा,कार्यकारी अधिशासी अधिकारी टिकेंद्र सिंह उपाध्यक्ष भारती रखेंगे नजर,एवं समस्त पार्षदगणों ने अखाड़ों में जाकर पहलवानों को आमंत्रित किया है समस्त जनता जनार्दन से अपील की जाती है की शांतिपूर्वक दंगल का लुत्फ उठाएं