चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
भैसमा में धूमधाम से मना, होली मिलन समारोह
भैसमा//भैसमा में फागुन का त्यौहार रंगों की होली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ग्राम भैसमा के दशहरा मैदान में एक साथ गांव के सभी बड़े युवा एकत्रित होकर फाग गीत गाते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और मीठा खिलाकर रंगों का पर्व होली को धूमधाम से मनाया गया। इस होली मिलन में पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर उनकी पत्नी श्रीमती सरोज कंवर, पुत्र मोहिंदर सिंह कंवर, ग्राम के सरपंच संजय कंवर, जनपद सदस्य भूपेंद्र कुमार, नंद कुमार कंवर, गांव के प्रबुद्धजन सरमन सिंह कंवर, नंदलाल श्रीवास, डॉक्टर गोवर्धन जायसवाल, शिव जायसवाल, डालमन कौशिक, जोगेंद्र कौशिक, राम कुमार केवट, तुलेश्वर कौशिक, कुमारेश गौतम,देव सिंह कंवर, ग्राम भैसमा के सभी 20 वार्ड के पंच प्रतिनिधि एवं भारी संख्या में युवा एवं बच्चे इस रंग उत्सव पर्व में सम्मिलित रहे ।युवाओं के संघ रंगों का मौसम,नगाड़ो के धुन में ,युवा साथियो की टोली घर घर जा कर फ़ाग गीत की मस्ती में धूम मचाते हुए,रंग गुलाल उड़ाते हुए ,एक दूसरे को गले मिलकर होली मिलन की शुभकामनाएं दिये।