बसेड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
बसेड़ी कस्बे में दिनदहाडे व्यापारी पर की गई फायरिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन बसेड़ी थानाधिकारी बृजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एएसआई लालमन सिंह एवं उनकी टीम ने बसेड़ी कस्बे में 28 फरवरी को व्यापारी पर की गई फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
आपको बता दें कि गत 28 फरवरी को तकरीबन 4:00 बजे आरोपी द्वारा दुकानदार से 5 लाख रुपये देने की मांग की व दुकानदार को जान से मारने की धमकी दी गई। घटना में शामिल सभी आरोपियों से दुकानदार ने पैसे देने से मना कर दिया तो सेठ के लड़के गौरव पर जान से मारने की नीयत से अवैध हथियारों से फायरिंग कर दी जिससे दुकानदार के बेटे गौरव के दांये पैर की जाघ में गोली लगी। उसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गये।15 मार्च को तकरीबन 12.30 बजे बादल सिंह पुत्र रामसहाय जाति ठाकुर निवासी हरजूपुरा व्यापारी की दुकान पर आया व दुकानदार को अपना फोन देकर अन्य आरोपी से बात कराई, फोन पर आरोपी ने व्यापारी से 5 लाख रुपये भिजवाने को कहा, नहीं भेजने पर जान से मारने की धमकी दी। वांछित आरोपी बादलसिह ने भी व्यापारी से 5 लाख रूपये अवैध बसूली की मांग की व जान से मारने की धमकी देकर भाग गया था। आरोपी इस मुकदमा में बाछित चल रहा था। जिसे बसेड़ी पुलिस ने मुखविर की सूचना पर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया एंव दो बाल अपराचारियों को निरूद्ध कर संबंधित न्यायालय में पेश कर संम्प्रेषण गृह धौलपुर में भेज दिया था। दूसरे को बुधवार को निरुद्ध कर संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश कर सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया।
कार्यवाही के दौरान बसेड़ी थाना अधिकारी बृजेश कुमार मीणा, एएसआई लालमन सिंह एवं कांस्टेबल दशरथ सिंह, प्रभाकर, गम्भीर सिंह एवं कृष्णचंद मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार