पार्वती नहर में डूबने से मासूम की मौत, मिर्जापुर के समीप मिला शव

पार्वती नहर में डूबने से मासूम की मौत, मिर्जापुर के समीप मिला शव

 

बसेड़ी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतनपुर के गांव गूलरपुरा निवासी 4 वर्षीय मासूम की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों ने बिना कार्रवाई के मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे परिजन खेत पर काम के लिए गए हुए थे। इस दौरान घर मे मासूम अनुराग पुत्र राघवेंद्र कुशवाह उम्र करीब 4 साल घर पर अकेला था। इस दौरान बालक घर से पार्वती नदी की तरफ चला गया। परिजन जब घर पहुंचे तो बालक को नही देखकर घबरा गए और बालक की तलाश शुरू की। मिर्जापुर में पार्वती नहर के समीप से कुछ महिलाएं गुजर रही थी तो उन्हें बालक का शव नदी में पड़ा हुआ मिला। जिस पर महिलाओं ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। घटना के बाद ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और बालक के शव को नदी से बाहर निकाला। बालक का शव गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर गांव मिर्जापुर के समीप मिला।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!