बिजली बिल बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई
साढ़े 24 लाख रुपए बिल बकाया होने पर निगम ने उतारे ट्रांसफार्मर
सहायक अभियंता भगवानसहाय मीणा के निर्देशन में हुई कार्रवाई
बसेड़ी उपखंड में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिस्कॉम बसेड़ी के सहायक अभियंता भगवान सहाय मीणा के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता राहुल उपाध्याय, मयंक भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा चलाएं जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत बसेड़ी क्षेत्र के गांव रामफल का पुरा से10 केवीएच का एक ट्रांसफार्मर, अंगद का पुरा से 5 केवीएच के 3 ट्रांसफार्मर और सलेमपुर से 16 और 10 केवीएच का एक एक ट्रांसफार्मर उतारे गए। जिन पर विद्युत विभाग का साढ़े 24 लाख रूपए का बिल बकाया होने पर टीम द्वारा 6 ट्रांसफार्मर उतारे गए जिन्हें विभाग की भंडार शाखा में जमा कराया गया है।
कार्यवाही के दौरान विद्युत विभाग की टीम में पंकज सिंह, अर्जुन, तारासिंह, गजेंद्र सिंह, विष्णु, पीतम सिंह,दिनेश, सोनू, वीरेंद्र, बंटी, रविंद्र, लोकेश, देवी सिंह, सुनील, उग्रसेन, श्रीकांत एवं हैडकांस्टेबल नरेन्द्रकुमार एवं कांस्टेबल लोकेश कुमार मौजूद रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार