भरतपुर 23 मार्च
हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत परम पूज्य राजू दास महाराज जी का नदबई टैगोर में मंगल प्रदार्पण
नदबई.शिक्षा नगरी नदबई के स्थानीय विद्यालय आदर्श टैगोर शिक्षा समिति नदबई में श्री श्री 1008 श्री हिंदू सम्राट राजू दास महाराज जी का शुभ मंगल प्रदार्पण हुआ। इस अवसर पर संस्था प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा द्वारा विधिवत रूप से ढोल नगाड़ों वह पुष्प वर्षा के साथ मंगल अभिवादन एंव साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर आत्मीय सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य नरेश चंद्र शर्मा,रमेश चंद्र गुप्ता ,योगेश त्यागी , भूपेन्द्र कटारा ,सतवीर अवस्थी डॉ० विनोद कुमार ,चंद्रभान गौतम ,रूप सिंह ,लाल सिंह रामसनेही,सहित,समस्त विद्यालय परिवार व नदबई नगर जन उपस्थित रहे…!!
भरतपुर से हेमंत दुबे