राजाखेड़ा तहसील परिसर के पीछे लगी आग,युवा कुश राठौर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।
राजाखेड़ा।राजाखेड़ा तहसील परिसर के पीछे अचानक सूखे पत्तों और झाड़ियों में आग लग गई।जो धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगी।आग फैलते हुए पास के टावर तक पहुंच गई।जहां बेल और झाड़ियों में लपटें उठने लगीं।आग की चपेट में तहसील के रजिस्ट्री रूम में जा रही इंटरनेट और बिजली की केबलें भी आने लगी।जिससे शॉर्ट सर्किट और बड़े नुकसान की आशंका पैदा हो गई।आग की लपटें और उठते धुएं को देखकर स्थानीय युवा कुश राठौर,गजेंद्र सिंह और मुरारी जादौन ने तत्काल प्रशासन को सूचना देने का प्रयास किया।लेकिन नगरपालिका अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। हालात की गंभीरता को भांपते हुए युवाओं ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया।हालांकि आग अधिक भड़कने से स्थिति बिगड़ती गई, जिसके बाद कई प्रशासनिक अधिकारियों को फोन किया गया।आखिरकार,फायर ब्रिगेड प्रभारी पप्पू गुर्जर मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।यदि समय पर कार्रवाई न होती तो आग तहसील परिसर के रजिस्ट्री रूम तक पहुंचकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जलाकर खाक कर सकती थी और शॉर्ट सर्किट से बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय युवाओं की तत्परता और साहसिक प्रयासों से बड़ा नुकसान टल गया,जिससे प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुई।