संवादाता पिथौरा/ खगेश साहू
राजेश चौधरी को अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ ने किया सम्मानित।
/ / अखिल भारतीय अघरिया समाज केन्द्रीय समिति रायगढ़ के नवनिर्वाचित केन्द्रीय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दिनांक – 23 मार्च 2025 को संध्या 04 बजे, मंडी प्रांगण भंवरपुर में कार्यक्रम रखा गया था । कार्यक्रम में पिथौरा निवासी श्री राजेश चौधरी को अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल व हमेशा लोगों की सेवा करने के लिए सम्मानित किया है। बतादे की श्री राजेश चौधरी जी युवाओं को खेल के लिए प्रेरित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए पूरी प्रयास करते है। शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को पढ़ने लिखने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए समय समय पर स्कूलों में जाकर सहयोग करने का प्रयास करते रहते हैं। मरीजों को रक्त की कमी न हों इसके लिए स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं। सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित हॉस्पिटल पहुंचाने में विशेष योगदान देते है। हमेशा आम लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाले श्री राजेश चौधरी जी को आज अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ ने सम्मानित किया है, एवं उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल बन हुआ हैं। श्री राजेश चौधरी जी में अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ द्वारा सम्मानित होने पर अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति रायगढ़ का आभार जताया है।