दामजीपुरा में प्रवेश उत्सव: शिक्षा के महापर्व में उमड़ा उल्लास

दामजीपुरा में प्रवेश उत्सव: शिक्षा के महापर्व में उमड़ा उल्लास

टेलीविजन प्रसारण छात्रों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ देखा।

मोहम्मद इदरीश विरानी की रिपोर्ट

 

दामजीपुरा/बैतूल जिले के दामजीपुरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत प्रवेश उत्सव 2025-26 धूमधाम से मनाया गया। शिक्षा के इस महापर्व में बच्चों के चेहरों पर नई कक्षाओं में प्रवेश की खुशी देखी गई।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जनजातीय कार्यविभाग मंत्री के सजीव टेलीविजन प्रसारण से हुई, जिसे छात्रों और शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ देखा। इसके बाद विद्यार्थियों का पारंपरिक तिलक कर स्वागत किया गया, जिससे विद्यालय परिसर में उल्लास का माहौल बन गया।

मुख्य अतिथि जनपद सदस्य संतोष चौहान ने शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया। इसके साथ ही मिठाई वितरित कर इस शुभ अवसर को और भी खास बनाया गया।

इस आयोजन में ग्राम के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने इस उत्सव को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह दिन छात्रों के लिए एक यादगार पल बन गया।

विद्यालय के प्राचार्य बी.आर. काकोड़िया सहित शिक्षकों रितेश चौहान, हुकुमचंद टानेकर, टीकाराम धोते, सोमलाल धुर्वे, नरेंद्र पटेल, अनिल कुर्मी, कलीराम मालवीय, विनोद नागले एवं शिक्षिकाओं वंदना लकुड़कर, रेखा सुलकिया, प्रीति कुर्मी आदि ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।

“शिक्षा का यह पर्व, उज्ज्वल भविष्य की ओर एक कदम!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!