महासमुंद/ सरायपाली से
खगेश साहू की रिपोर्ट
लॉज में चल रहा था देह व्यापार सरायपाली पुलिस ने किया भंडा-फोड़
29 मार्च को एन एच 53 किनारे जय पैलेस में पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है और पैलेस के संचालक व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए विवेचना में लिया है पुलिस द्वारा किए गए कार्रवाई के पश्चात होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है
मिली जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एन एच 53 हाईवे किनारे जय पैलेस नामक लॉज में देह व्यापार चल रहा है. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर लाज संचालक अंकित पटेल, पिता जयप्रकाश पटेल निवासी केना को गिरफ्तार किया है,जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही देह व्यापार में संलिप्त संतोष दास नामक व्यक्ति भागने में सफल हो गया जिसकी पुलिस पताशाजी कर रही है
आप को बता दें कि एन एच 53 किनारे देह व्यापार का यह पहला मामला सामने आया है विश्वस्त सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि यहां लंबे समय से देह व्यापार का खेल चल रहा था। मालूम हो कि विगत दिनों पुलिस ने पहचान पत्र बदलकर, कई अपराधियो में संलिप्त रहे फर्जी पहचान पत्र के सहारे शहर के मध्य एक लाज में रूक रहे विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अनैतिक कार्यो पर रोक लगाने लॉज होटलों धर्मशाला में मुसाफिर रजिस्टर का भी पुलिस द्वारा समय-समय पर निरीक्षण करने की मांग शहर की जनता द्वारा की जा रही है देह व्यापार का भंडा फोड़ कर मामले में एक होटल संचालक को गिरफ्तार करने के पश्चात शहर के कई होटलों में दहशत का भी बना हुआ माहौल है
थाना सरायपाली के अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 74,76 (5) बीएनएस
दिनांक घटना 29.03.2025
घटना स्थल – विकास फैमिली रेस्टोरेंट सरायपाली के ऊपर मे स्थित जय पैलेश सरायपाली
नाम आरोपी- कुल चार गिरफतार
(1)जय प्रकाश पटेल पिता राजेन्द्र पटेल उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम केना थाना सरायपाली जिला महासमुंद
(2) भोपाल सिंह पिता गंगा सिंह जाति राजपुत उम्र 41 वर्ष निवासी खेजरीयाली थाना समदड़ी जिला पाड़मेर राजस्थान
(3)चंदन कुमार पिता दिलीप कुमार जाति कुर्मी उम्र 28 वर्ष निवासी कोचस थाना कोचस जिला रोहताश बिहार
(4)हरदीप सिंह पिता विक्कर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी मोड़ पटीयाला थाना सहीना जिला बरनाला
Sdop पुलिस ललिता मेहेर ने बताया की शहर के भीतर और बाहर के होटल लॉज ढाबा धर्मशाला की समय समय पर जांच कार्यवाही करते हैं, मुखबिर से भी सूचना प्राप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है और आगे भी जांच कार्यवाही जारी रहेगी