बारां-किसानों के हाथ आई फसलों को आग ने छीना, गैन्हु की खड़ी फसलों में लगी आग, दमकल, ट्रेक्टर व ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू, जिले के छबड़ा उपखंड के गांवों के खेतों में लगी आग, बिजली का तार टूटकर खड़ी फसल पर गिरने से बताया जा रहा है आग लगने का कारण, कई बीघा भूमि पर खड़े गैन्हु की फसल जलकर हुई खाक, तो छीपाबडौद के मलोनी गांव के खेतों की फसलों में आग ने किया विकराल रूप धारण!!
पंकज राठौर