बारां-बारां मण्डी गैन्हु से लबालब,
धान मंडी में आज गेहूं की जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़ आवक, 5 लाख कट्टे पार, बारां जिले सहित मध्यप्रदेश से भी किसान गैन्हु की जिन्स को लेकर पहुंच रहे हैं बारां मण्डी में, व्यापारी खुश तो किसान थोड़े मायुस, पिछले वर्ष की अपेक्षा भाव कम, अलसुबह से ही मण्डी क्षेत्र में ट्रेक्टरों को प्रवेश कराने मे लग जाता है जाम!
पंकज राठौर