भरतपुर 3 अप्रैल
लखनपुर थाने पर नई गाडी उपलब्ध होने पर ग्रामीणों ने जताई खुशी
नदबई. उप तहसील मुख्यालय लखनपुर स्थित थाने पर नई बोलेरो गाडी उपलब्ध होने पर जिला सीएलजी सदस्य महेश लखनपुर के साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधायक कुंवर जगतसिंह,रेंज आईजी राहुल प्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा एवं थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया है। जिला सीएलजी सदस्य महेश लखनपुर ने बताया की थाना लखनपुर की गश्ती गाडी कबाड के चलते आये दिन खराब होती थी व गश्त के दौरान रास्ते में खडी रह जाती थी जिससे रात्रिकालीन गश्त प्रभावित होती थी एवं आमजन को भी अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पडता था इस संबंध में मुख्यमंत्री के अटारी प्रवास के दौरान पत्र द्वारा अवगत करवाया गया था…!!
नदबई से हेमंत दुबे