ज्योति कलश का धौलपुर जिले के कैथरी गांव में हुआ भव्य स्वागत
शांतिकुंज हरिद्वार से संचालित 24 तीर्थों के रज व जल से पूरित ज्योति कलश एवं गत 98 वर्षों से प्रज्वलित अखंड ज्योति से सुसज्जित ज्योति कलश रथ धौलपुर जिले के बॉर्डर गांव कैथरी सायं 2:00 बजे पहुंचा जिसका धौलपुर जिले के समस्त गायत्री परिजनों एवं कैथरी के ग्राम वासियों द्वारा ज्योति कलश का भव्य स्वागत किया गया। उक्त ज्योति कलश यात्रा का उद्देश्य जन-जन के विचारों को परिष्कृत कर मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण है ताकि देश में फैली अराजकता व वैमनस्यता को समाप्त कर सुख एवं शांति व भाईचारे का वातावरण बन सके। उक्त आयोजन में भरतपुर से पधारे श्री नरेंद्र जोशी, डॉ सुशील पाराशर, डॉ भगवान सिंह, श्री पूरन सिंह जी, दुली चंद चौधरी आदि अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम में श्री नत्थीलाल शर्मा एडवोकेट, सरपंच अजयकांत शर्मा, पूर्व सरपंच सतीश परमार, बौहरे रामनारायण शर्मा, ठाकुर लाल रामदत्त शर्मा, भोलाराम शर्मा, सुधीर शर्मा तथा गायत्री परिवार से पधारे श्री सुरेश चंद शर्मा मुख्य ट्रस्टी, श्री धीर सिंह जादौन उप मुख्य ट्रस्टी, श्री कैलाश चंद तोमर जिला समन्वयक, श्री मलखान सिंह, श्री बलवीर सिंह राणा, श्री मौजीराम कान्धिल, राजेंद्र शर्मा जी, श्री राजेंद्र अग्रवाल जी, श्री राम प्रकाश तोमर, मुन्नालाल शर्मा, परिव्राजक, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, श्रीमती कमलेश शर्मा, श्रीमती बृजेश शर्मा , श्रीमती मनोज जादौन, श्रीमती सीता गुप्ता एवं अत्यधिक मात्रा में गायत्री परिजन उपस्थित थे।
संवाददाता मनोज राघव