भरतपुर 4 अप्रैल
लखनपुर नायब तहसीलदार दीपा यादव को नदबई तहसीलदार का मिला अतिरिक्त कार्यभार
उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के ग्रामीणों ने किया सम्मान समारोह आयोजित
भरतपुर. नदबई के उप तहसील मुख्यालय लखनपुर की नायब तहसीलदार दीपा यादव को नदबई तहसीलदार का अतिरिक्त कार्यभार मिलने पर समाजसेवी महेश लखनपुर के सानिध्य में ग्रामीणों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा नायब तहसीलदार दीपा यादव का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन करते हुए बधांई व शुभकामनाएं व्यक्त की गई। इस दौरान क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों द्वारा उप तहसील कार्यालय की चारदीवारी एवं मरम्मत की मांग रखी जिस पर तहसीलदार दीपा यादव द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या का अति शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर, गिरदावल गोविंद शर्मा, उमेश वैष्णव, मुनेंद्र सिंह,थानसिंह, पटवारी भूपेंद्र लखनपुर, अजय करही,मनोज अंबेश,जीतेंद्र सिंह, लक्ष्मण प्रशाद शर्मा,सतीश जहांगीरपुर, स्टांप वेंडर संघ से शिवदयाल शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, यदुवीर,अजयसिंह, रजत हंतरा,प्रेमसिंह,गौरव हंतरा, सूरज बधेल सहित क्षेत्र के अनेको ग्रामीण उपस्थित रहे..!!
भरतपुर से हेमंत दुबे