मुजपुर प्राइमरी गर्ल्स स्कूल में दिनांक 04-04-2025 को कक्षा-8 के विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह एवं भोज दानदाता मुकेशभाई प्रजापति एवं मनीषभाई परमार द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य दानदाता लाभुभाई वैकुंठराम ठाकर (अब अमेरिका) की ओर से कक्षा 8 की सभी बालिकाओं को स्कूल बैग दिये गये। नारानभाई दलवाडी, रीनाबेन दर्जी, बाबूभाई अहीर, ज्योस्तानाबेन नाई, रामाभाई कटारिया, हिम्मतसिंह वाघेला द्वारा स्कूल को नकद दान दिया गया। 26 जनवरी के अवसर पर विद्यालय में भाग लेने वाले सभी बच्चों को किताबें, पेन एवं बैग देकर उत्साहवर्धन किया गया तथा विद्यालय परिवार ने दानदाताओं को धन्यवाद दिया।
दिनेश बि जखेसरा, मौजपुर, पाटन