पेसा अधिनियम पेसा मोबलाईजरों की मासिक समीक्षा बैंठक सम्पन्न हुई ।
इदरीश विरानी की रिपोर्ट
दामजीपुरा:आज दिनांक 04/04/2025 को जिला बैतूल के जनपद पंचायत भीमपुर में पेसा नियम 2022 के अंतर्गत पेसा नियम की प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मोबलाईजरों की मासिक समीक्षा बैंठक सम्पन्न हुई। पेसा ब्लॉक समन्वयक शंकरलाल चौहान के द्वारा आगामी कार्ययोजना निम्नानुसार बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई।
समीक्षा बैठक की ऐजेंडा
1. माह-अप्रैल 2025 में जिन ग्राम पंचायतों में अधिक गांव है, जहां मजरें, टोला,पारा में ग्राम सभा बन सकती है,उन ग्राम पंचायतों में नवीन ग्राम सभाओं की गठन हेतु ग्राम सभा के माध्यम से नवीन ग्राम सभाओं की जानकारी सूचीबद्ध कर प्रस्ताव पारित करने की जानकारी उपलब्ध कराना।
2. नवीन ग्राम सभाओं की ग्राम सभा निधि की बैंक खातें खोलने की जानकारी उपलब्ध करवायें।
3. तेंदूपत्ता संग्रहण एवं विपणन कार्य हेतु समस्त ग्राम सभाओं के बैंक खातों की पास बुक की फोटो कापी एवं बैंक खाता धारकों की आधार कार्ड की फोटो कापी, महिला एवं पुरुष के नाम, मोबाईल नम्बर सहित जानकारी लेकर बैंठक में उपस्थित होवें।
4. कुल 171 पेसा ग्राम सभाओं के समस्त ग्राम सभा निधि के बैंक खातें की पास बुक की फोटो कापी एवं खाता धारकों की नाम, मोबाईल नंबर सहित जानकारी लेकर बैंठक में उपस्थित होवें।
5. तेंदूपत्ता संग्रहण एवं विपणन कार्य हेतु किन-किन पेसा ग्राम सभाओं में तेंदूपत्ता की गुणवत्ता में सुधार हेतु पेसा ग्राम सभा या वन विभाग के द्वारा शाखकर्तन का कार्य किया गया है और कितने ग्रामीण मजदूरों के द्वारा कार्य किया गया है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी लेकर समीक्षा बैंठक में उपस्थित होवें।
6. शांति एवं विवाद निवारण समिति के सदस्यों की नाम, नंबर सहित जानकारी लेकर बैंठक में उपस्थित होवें।
7. वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति के सदस्यों की नाम, मोबाईल नम्बर सहित जानकारी लेकर बैंठक में उपस्थित होवें।
8. सहयोगिनी मातृत्व समिति के सदस्यों की जानकारी प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों की समितियों के सदस्यों के नाम, नंबर सहित जानकारी लेकर बैंठक में उपस्थित होवें।
9. अपने-अपने ग्राम पंचायतों के समस्त ग्राम सभाओं में पेसा नियम 2022 के अंतर्गत किये गये गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य की सफलता की कहानी बनाकर लावें और बैंठक में उपस्थित होवें।
10. शांति एवं विवाद समितियों के द्वारा कितने ऐसे विवाद जो पुलिस विभाग में एफआईआर दर्ज होने के बाद ग्राम सभा में वापसी कर परंपरागत रीति-रिवाजो के अनुसार विवादों का निराकरण किया गया है। और कितने ऐसे विवाद है,जिनका बिना पुलिस विभाग में एफआईआर दर्ज किए मामलों का निराकरण ग्राम सभा में ग्रामीणों के द्वारा ही किया गया है,इसकी संख्यात्मक जानकारी के साथ बैंठक पंजी में लिखित जानकारी की फोटो कापी प्रारुप प्रत्येक ग्रामसभा वार चाहिए।
11. कितने पेसा ग्राम सभाओं को वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व विभाग एवं वन विभाग के पटवारी,बीटगार्ड कर्मचारियों व अन्य उच्च अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को भू-अभिलेख बी-1 खसरा,नक्शा उपलब्ध कराए गए हैं,इसकी संख्यात्मक जानकारी चाहिए।
12. पूर्व में किये गये कार्यों की पूर्ण समीक्षा की जायेगा।
13. पेसा मोबलाईजर के द्वारा माह अप्रैल 2025 हेतु मासिक प्रस्तावित कार्ययोजना एवं किये गये वास्तविक कार्यों की रिपोर्ट का प्रतिवेदन बैंठक में प्रस्तुत करेंगे ।
14. प्रति माह होने वाले ग्राम सभा बैंठक एवं सामान्य बैंठकों की संख्यात्मक जानकारी ।
15. प्रत्येक मोबलाईजर के द्वारा पेसा नियम के क्रियान्वयन में किये गये गतिविधियों की एक-एक फोटो एवं वीडियो क्लिप तैयार करके बैंठक में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।