झिंझरी से चाडीदा – आमढाना मार्ग गड्ढों में तब्दील

झिंझरी से चाडीदा – आमढाना मार्ग गड्ढों में तब्दील

ग्रामीण अंचलो में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मे बनी सड़को कि हालात खस्ताहाल

प्रशासन बेख़बर, जनता बेहाल जिम्मेदार अधिकारी ,,मौन

संवाददाता इदरीश विरानी

 

खण्डवा जिले की खालवा तहसील अन्तर्गत झिंझरी से चाडीदा होते हुए आमढाना जाने वाला मुख्य मार्ग आज अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है ।सडक नही गड्ढो का सिलसिला बन चुका है ये रास्ता । रोज़ाना सैकड़ो ग्रामीण इस मार्ग से गुजरते है, लेकिन अब ये रास्ता उनकी जान का दुश्मन बन गया है।

जर्जर सडक, गहरे गड्ढे और टूटी पडी परते यही हाल है इस मार्ग का। दोपहिया वाहन चालको के लिए तो मानो ये रास्ता हर रोज की जंग बन चुका है। गंभीर बीमार व गर्भवती महिलाओ को रोशनी व जिला अस्पताल ले जाने में घंटो समय लगता है,इसलिए मरीज को लेने आने वाली एम्बुलेंस भी समय पर नही आ पाती है जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड रही है । स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चे, किसान, बुजुर्ग सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

ढेकेदार द्वारा घटिया व गुणवत्ताहीन कार्य किया गया जो कि कुछ ही वर्षो में सड़क उखडकर खराब हो गई।

ग्रामीणो के द्वारा 181 पर कई बार शिकायते की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

ग्रामीणो ने 181 सी.एम. हेल्पलाइन पर कई बार शिकायते दर्ज करवाई लेकिन अब तक किसी जिम्मेदार ने मौके पर झांककर भी नही देखा। सवाल ये उठता है कि क्या कोई बडा हादसा होने के बाद ही प्रशासन जागेगा।

जनप्रतिनिधि मौन, प्रशासन निष्क्रिय !

जबकि क्षेत्र की जनता ने बीजेपी से दो जनप्रतिनिधियो को भारी व प्रचंड बहुमतो से जिताया है। क्षेत्र कि जनता की स्थानीय जनप्रतिनिधियो व प्रशासन से अपील है कि इस जानलेवा मार्ग की तत्काल मरम्मत करवाई जाए। नही तो जनता सडक पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी।

ग्रामीण एवं वाहन चालक का कहना है अगर इस रास्ते पर अधिकारी का जाना आना लगा रहता तो इस रास्ते की हालत इस तरह की ना होती जल्द से जल्द रास्ता मरम्मत किया जाता लेकिन इस और कोई भी अधिकारी नहीं आता है और ही ग्रामीणों की समस्या को समझ पाता है

ग्रामीणों ने मंत्री कुंवर विजयशाह एवं कलेक्टर महोदय से अपील किया कि इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!