भारतीय जनता पार्टी का 45 वाँ स्थापना दिवस भीमपुर व पलासपानी मे मनाया गया
मोहम्मद इदरीश विरानी
भीमपुर:-ब्लॉक मुख्यालय पर रविवार के दिन भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम भीमपुर के बूथ क्रमांक 3 एवं पलासपानी में मनाया गया जिसमें बूथ प्रभारी भीमपुर पंकजसिंह राजपूत,बलिराम काकोडिया,मंडल महामंत्री निरंजन उपासे,युवा मोर्चा अध्यक्ष विकल राजुल सिंह बैस,सरपंच भीमपुर मानसिंग नर्रे,सरपंच आदर्श धनोरा हिरन्ति धुर्वे,मालती धुर्वे,राखी उइके,उर्मिला आहाके,वैशाली धुर्वे,जूग्गू पटेल,आदि कार्यकर्ताओ द्वारा मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण व तिलक लगाकर किया गया हैं।कार्यक्रम में स्थापना दिवस का एजेंडा का वाचन किया गया।जिसमे भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कब हुई,एक राष्ट्र एक चुनाव आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर लोगो को समझाया गया।