डीग। महाराजा सूरजमल की नगरी कुवेर यानी कुम्हेर कस्बे नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजित श्री कृष्ण लीला कंस वध एव गऊ लीला मेले के दौरान कस्बे के मुख्य बाजार में होकर धार्मिक भजनों पर बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा एव झांकिया निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष राजीव सिंघल ने डीग रोड स्थित सीताराम मंदिर पर पूजा अर्चना करने के साथ ही फीता काटकर किया, कस्बे में शोभायात्रा एव झांकियों का लोगों ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया गया। इस दौरान मेले को देखने के लिए कस्बे के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष केदार सैनी, पार्षद रवि सोनी उत्तम यादव सोनू नागर संजू सोनी, राजेश शुक्ला, जीतू अग्रवाल, मोहनलाल, रवि, उत्तम पीतलिया, दुर्गा प्रसाद कोली, निरंजन भगत जी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
डीग से ब्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट