डीग 7 अप्रैल
डीग। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर ग्राम साबौरा में भाजयुमो ग्रामीण मण्डल की प्रमोद गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिसमें अजीत पला ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मुख्य अतिथि थे,
मनोज साबौरा अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा, पवन महरावर उपाध्यक्ष, नरेंद्र सितारा उपाध्यक्ष, नवीन साबौरा मीडिया प्रभारी,अनुज सैंत महामंत्री ,दीपक साबौरा, शुभम साबौरा, समर, लक्ष्य, सुभाष बिरहरू आदि थे मौजूद,
बेठक में डबल इंजन भाजपा सरकार कि योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर क्रियान्वयन हेतु प्रकाश डाला अजीत पला ने बताया कि स्थापना दिवस पखवाड़े का समापन 12 अप्रैल को सैंत गांव मैं करने का लिया निर्णय,
संगठन मे मिलाकर काम करने लोगों ने पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने का लिया संकल्प ।
डीग से ब्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट