जयपुर 7 अप्रैल
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज “निरामय राजस्थान अभियान” सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीएम भजनलाल शर्मा ने किया शुभारंभ
जयपुर.आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा जयपुर में राज्य स्तरीय ‘निरामय राजस्थान अभियान’ सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सीएम द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी नवीन योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि
‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की अवधारणा के अनुरूप हमारी सरकार राजस्थान में जन स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार एवं चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता में वृद्धि हेतु हर स्तर पर निरंतर कार्यरत है…!!
जयपुर से हेमंत दुबे