चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
11 बच्चों को जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा ने प्रदान किया दिव्यांग बच्चों को द्वितीय किस्त की राशि 500
करतला//जनपद पंचायत करतला के जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा अपने जनपद क्षेत्र नवापारा कराई नारा बिरतराई, कचोरा के दिव्यांग बच्चों को ₹500 की राशि प्रदान की मनोज झा ने बताया कि चुनाव के दौरान जनसंपर्क मैं पता चला कि कुछ दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण वह पेंशन की राशि से वंचित है मनोज झा द्वारा इस समय बच्चों को आश्वासन देते हुए घोषणा की गई की उन दिव्यांग बच्चों को स्वयं के व्यय से उनकी पेंशन की राशि प्रदान करेंगे तथा आज दिनांक को 11 बच्चों को द्वितीय किस्त पेंशन की राशि प्रदान की गई

जिसमें देवेश्वरी पिता करिया सिदार नवापारा, भावेश यादव पिता राजकुमार नवापारा, अंश बंजारे पिता अमृत लाल नवापारा, डेविड पिता राकेश नवापारा, कुशाग्र यादव पिता राजेंद्र कराई नारा, रिजवांस कर पिता राजू कराई नारा, नैंसी कंवर पिता दुर्गेश कराई नारा, हेमलता पिता कंवर सिंह नवापारा, ज्ञान कुमार पिता रामायण नावापरा हंसिका पिता सित कुमार भेलवागुड़ी, सूर्यांश शिवकुमार भेलवागुड़ी इन 11 बच्चों को जिनको अभी तक पेंशन की राशि प्राप्त नहीं हो पा रही थी उनको मनोज झा जी द्वारा 5-5 सौ पेंशन की द्वितीय किस्त की राशि रामनवमी के अवसर पर प्रदान की गई झा ने कहा कि बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं, और यह बच्चे पेंशन के हकदार हैं निश्चित रूप से जब तक उनकी पेंशन नहीं मिलता तब तक वह स्वयं की व्यय इन बच्चों को पेंशन की राशि प्रदान करेंगे मनोज झा ने कहा कि इन बच्चों के खेलने के लिए भी हम एक कक्ष तैयार बच्चों को सुविधा प्रदान करेंगे, क्षेत्र वासियों ग्राम वासियों ने इस पहल के लिए मनोज झा को बधाई शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने कहा कि कुछ ही नेता होते हैं जो ऐसे सार्थक पहल का प्रयास करते हैं,