हनीट्रैप के मामले में 3 माह से फरार 20000 रूपये के ईनामी बद‌माश को किया गिरफ्तार

थाना बसेड़ी।

हनीट्रैप के मामले में 3 माह से फरार 20000 रूपये के ईनामी बद‌माश को किया गिरफ्तार

धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देशन में बसेड़ी थानाधिकारी ब्रजेश कुमार मीना के नेतृत्व में हनीट्रैप के मामले में करीब 3 माह से फरार 20,000 रुपये के ईनामी बदमाश ओमकार पुत्र विजयसिंह जाति ठाकुर उम्र 22 साल निवासी हरजूपुरा थाना बसेडी को गिरफतार किया गया है।

 

 

आपको बता दें कि 31दिसंबर 2024 को संचिन सिघंल पुत्र मुरारी लाल सिघंल जाति वैश्य उम्र 24 साल निवासी पोखरा मोहल्ला वसेड़ी ने बसेड़ी थाने में तहरीर दी जिसमें उसने बताया कि 21दिसंबर 2024 को उसके इन्सटाग्राम आईडी पर रिक्यूवेस्ट आई थी जिसे उसके असेप्ट करते ही hii का मैसेज आया और इन्सटाग्राम के जरिये वीडियो कॉल पर बात होना स्टार्ट हो गया, लड़की ने अपना नाम खुशी निवासी धौलपुर बताया । 2-3 दिन बात कर सचिन को अपने जाल में फंसा लिया और 29 दिसम्बर 2024 को मिलने के लिए धौलपुर बुलाया और होटल में उसके साथ शारीरिक संबध बनाये उसके बाद सचिन पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने का डर दिखाकर 4 लाख रूपये मांगे। रुपये नही देने पर 4 अन्य लोग आ गये और सचिन से 4 लाख रुपये की मांग की और उसे सैंपऊ लेकर आ गये। वहां सचिन के घरवालों को बुलाकर 2 लाख रुपये ले लिये तथा 2 लाख रूपये बाद में देने के लिए कह दिया था।
इस मामले में बसेड़ी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रहलाद, हजारी, पंकज, मोनू धोबी, हरिओम व श्रीमति निक्की को पूर्व में गिरफतार कर लिया एवं पुलिस को फरार आरोपी ओमकार की तलास थी। 08 अप्रैल मंगलवार बसेड़ी थानाधिकारी बृजेश कुमार मीणा एवं गठित टीम द्वारा ओमकार पुत्र विजयसिंह जाति ठाकुर उम्र 22 साल निवासी हरजूपुरा को गिरफ्तार कर लिया जिस पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा 20000 रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5000 रुपये की राशि बरामद की है।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कार्यवाही के दौरान बसेड़ी थानाअधिकारी बृजेश कुमार मीणा एवं कांस्टेबल प्रभाकर, दशरथ एवं योगेश कुमार मौजूद रहे।

बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!