जल जीवन मिशन के तहत उपखंड अधिकारी नदबई ने ग्राम पंचायतों में संचालित पेयजल सप्लाई का किया निरीक्षण

भरतपुर 10 अप्रैल

जल जीवन मिशन के तहत उपखंड अधिकारी नदबई ने ग्राम पंचायतों में संचालित पेयजल सप्लाई का किया निरीक्षण

ग्राम पंचायत भदीरा, लुहासा व बहरामदा में पेयजल सप्लाई का निरीक्षण कर मांझी में निर्माणाधीन उच्च जलाशय का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

भरतपुर. जिले के कस्बा नदबई में गुरुवार को उपखंड अधिकारी नदबई गंगाधर मीणा द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पंचायत समिति नदबई की ग्राम पंचायत भदीरा, लुहासा व बहरामदा में पेयजल सप्लाई का निरीक्षण करने के साथ ही गांव मांझी में निर्माणाधीन उच्च जलाशय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी द्वारा ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में चर्चा की गई तथा गांव के सभी घरों में नियमित जलापूर्ति हेतु सहायक अभियंता पीएचईडी को निर्देश प्रदान किए गए । इस दौरान मांझी में निर्माणाधीन उच्च जलाशय के निर्माण को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के संबंधित जिम्मेदारों को निर्देश प्रदान किए गए। इस मौके पर उपखंड अधिकारी महोदय की समस्त टीम सहित पीएचईडी के सहायक अभियंता समय सिंह सैनी मौजूद रहे…!!

भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
00:49