शिक्षक संघ सियाराम की बैठक पंचायत समिति धौलपुर में हुई संपन्न
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की जिला स्तरीय बैठक जिसमें जिलाध्यक्ष सहित जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं उप शाखाओं से अध्यक्ष मंत्री हुए सम्मिलित, पंचायत समिति धौलपुर के परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के आजीवन संरक्षक श्याम सिंह जघीना ने की कवि श्याम सिंह जघीना सुबह ही भरतपुर से पधारे थे। आजीवन संरक्षक महोदय श्याम सिंह जघीना ने सर्वप्रथम जिले में संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को अधिकतम सदस्यता करने का मूल मंत्र दिया। तथा साथ ही उपशाखा वाइज नए सत्र 2025 /26 की सदस्यता रसीदों का वितरण करवाया। बैठक में समस्त उप शाखा वाइज प्रभारीयों की नियुक्ति की गई। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों ने संगठन के संरक्षक श्याम सिंह जघीना को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पिछले चार सत्रों से पेंडिंग पड़ी डीपीसी करवाने के लिए एक स्वर में प्रस्ताव पारित कर प्रदेश स्तर को भेजा गया। तथा निर्णय लिया गया कि आगामी 10 दिनों में शिक्षकों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का संकलन किया जाए, जिला स्तर की समस्याओं को जिला स्तर पर जिला मंत्री जिला अध्यक्ष निस्तारण करवाएंगे तथा संभाग स्तर की एवं प्रदेश स्तर की समस्याओं को संकलित कर संभाग स्तर पर प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष महोदय को भिजवाना सुनिश्चित करें। बैठक में शिवराज सिंह परमार, महेश चंद त्यागी जिला अध्यक्ष विजय सिंह गोस्वामी जिला मंत्री रामनिवास मीणा जिला कोषाध्यक्ष रामसहाय मीना वाडी उप शाखाध्यक्ष राम लखन मीणा शिवराम मीणा भूप सिंह परमार मुकेश कुमार गौड़ दिलीप भारती, संजीव पुंडीर मोहर सिंह आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे संवाददाता व्यूरो चीफ धौलपुर