कोरबा संवाददाता चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
आंगनबाड़ी केंद्र चिराईझोरखा में स्थानीय खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन कर मनाया जा रहा पोषण पखवाड़ा
करतला//आज दिनांक 11 04/2025 को आंगनबाड़ी केंद्र चिराईझोरखा ग्राम पंचायत रामपुर सेक्टर रामपुर में पर्यवेक्षक श्रीमती कौशल्या बरेठ की मार्गदर्शन व उपस्थिति में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती शिशुवती एवं 6 माह से 6 वर्ष के बच्चों की माताओं को जीवन के प्रथम 1000 दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दिया गया। इसके अतिरिक्त अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन कार्यक्रम (CSAM) के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में पंचायत की समस्त कार्यकर्ता करुणा चौहान, सहायिका कुमारी कृष्णा चौहान,अर्चना दर्शन, जानकी सिदार, शारदा राठिया ,एवं समूह की महिलाएं भारी संख्या में उपस्थिति रही।