नदबई 11 अप्रैल
महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर नदबई में सैनी समाज व राष्ट्रीय फुले बिग्रेड द्वारा निकाली गई बाइक रैली
नदबई. महान समाज सुधारक पीड़ितों उपेक्षितों के प्रखर स्वर महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर आज कस्बा नदबई के हलेना रोड़ स्थिति फुले प्रांगण वनखंडी मन्दिर पर सैनी समाज व राष्ट्रीय फुले बिग्रेड के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम पार्षद हरिसिंह बादशाह व सैनी समाज अध्यक्ष बबलू सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली वनखंडी मन्दिर से रेल्वे फाटक व सिंधी तिराया,नगर तिराया होते हुए उपाध्याय पाडा सैनी मोहल्ला रेल्वे अंडर पास होते हुए वनखंडी मंदिर पर रैली का समापन किया गया ।इस मौके पर फुले बिग्रेड के जिला प्रभारी जगदीश प्रसाद सैनी,जिला अध्यक्ष रवि सैनी, बबलू सैनी,हरि सैनी,चंद्रशेखर सैनी,गोपाल सैनी,टिल्लू सैनी, नेता सैनी,मोहना सैनी, शेरू सैनी, सोना सैनी आदि फुले बिग्रेड के सेंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे…!!
नदबई से हेमंत दुबे