भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा का जयपुर दौरा संपन्न
राजाखेड़ा से भाजपा प्रत्याशी रहीं वरिष्ठ नेत्री नीरजा अशोक शर्मा का तीन दिवसीय जयपुर दौरा कल शुक्रवार को संपन्न हो गया।
जयपुर दौरे के दौरान भाजपा नेत्री ने सत्ता और संगठन से जुड़े बड़े नेताओं के साथ साथ टॉप ब्यूरोक्रेट्स से भी मुलाकात की।
भाजपा नेत्री के प्रवक्ता दिलीप पाराशर ने बताया कि महामहिम राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ की मुलाकात उल्लेखनीय रहीं, मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में की गई बजट घोषणाओं एवं उनकी त्वरित क्रियान्विति के लिए भाजपा नेत्री ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विशेष आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया,जिस पर मुख्यमंत्री शर्मा ने भविष्य में भी राजाखेड़ा को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए की जाने वाली मांगों पर प्राथमिकता से विचार कर पूरा करने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा भाजपा नेत्री नीरजा ने पंचायती राज विभाग,स्कूली शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के मंत्री मदन दिलावर,पशुपालन गोपालन एवं देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत,राजस्व मंत्री हेमंत मीणा,मुख्य सचिव सुधांश पंत,मु्ख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल,अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गायत्री राठौड़,मुख्यमंत्री के विशिष्ट सचिव सिद्धार्थ सिहाग एवं विशेषाधिकारी पीसी शर्मा से भी धौलपुर के विकास एवं जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर मुलाकात कर चर्चा की। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा