राजाखेड़ा पुलिस की कार्रवाई, रेता माफियाओं को पुलिस की सूचना देने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, चलती हुई बाइक पर स्टंट करता हुआ युवक भी पकड़ा
राजाखेड़ा —–राजाखेड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध चंबल रेता बजरी का परिवहन करने वाले माफियाओं को पुलिस की सूचना देने वाले युवक को गिरफ़्तार किया है वहीं पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान चलती हुई बाइक पर स्टंट कर रहे एक बाइक सवार युवक को भी पकड़ा है। मामले को लेकर राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि आईजी भरतपुर राहुल प्रकाश एवं एसपी धौलपुर सुमित मेहरड़ा और एडिशनल एसपी मनोज शर्मा के निर्देशन व सीओ मनिया राजेश शर्मा के निकटतम सुपरविजन में पुलिस टीम द्वारा अवैध चंबल रेता बजरी परिवहन करने वाले माफिया को पुलिस की सूचना देने वाले आरोपी हरिओम(30)पुत्र रामजीलाल निवासी समोना थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस को रास्ते में एक युवक मिथल(18) पुत्र जगवीर निवासी धारापुरा थाना राजाखेड़ा चलती हुई बाइक पर स्टंट करता हुआ मिला जिसको पुलिस टीम ने 112 से पीछा कर पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि ऐसे युवक स्वयं के साथ जनता के जीवन को भी खतरे में डालने का काम करते हैं जिसको लेकर युवक को गिरफ्तार किया गया है।
कार्रवाई में ये रहे मौजूद-:
कार्रवाई करने वाली टीम में राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव के साथ हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, विजय सिंह, कांस्टेबल हरिमोहन, रिंकू बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा