ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भाजपा आज विश्व कि सबसे बड़ी पार्टी-बी. डी. राम#
पलामू सांसद श्री बी. डी. राम ने पांकी मे किया सक्रिय कार्यकर्त्ता सम्मेलन
पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम आज पलामू जिला अन्तर्गत पांकी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन मे बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर भाजपा के कार्यों, उपलब्धियों एवं पार्टी के अनुशासनों से लोगों को अवगत कराया. उक्त सम्मेलन मे उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी आज कार्यकर्ताओं के बदौलत ही बन पायी है. और उसी का परिणाम है कि हमारी सरकार आज एक से एक देश हित मे ऐतिहासिक फैसले दृढ़ता से ले पा रही है.उन्होंने कहा कि जिस धारा 370 को हटाने के लिए, डॉ श्यामाप्रासाद मुख़र्जी ने अपना बलिदान दिया.आज उसे हटाने का कार्य हमारी सरकार ने कर दिखायी, राजनीति का अखाड़ा बन चुकी रामजन्म भूमि 5-6 सौ साल बाद बनना संभव हुआ ये भाजपा सरकार की ही देन है. कहा कि ये बीजेपी के ही कार्यकर्त्ता थे जो प्रचंड कोरोना काल मे कोरोना वालंटियर के रूप मे काम किये और समाज मे मानवता कि एक वृहत मिसाल क़ायम की. कहा कि सभी दलों के लोग घर मे मौत के डर से दुबके बैठे थे मगर भाजपा के कार्यकर्त्ता घर से बाहर निकलकर जरुरतमंदो तक आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे थे, उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे -आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री जनधन योजना, मुद्रा योजना,प्रधानमंत्री उज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना आदि जैसे योजनाओं के बारे मे बारी -बारी से विस्तार पूर्वक बताया और कार्यकर्ताओं को उक्त सभी योजनाओं कि जानकारी और उक्त योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामीणों तक पहुँचाने हेतु प्रेरित किया.प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे मे उन्हों ने बताया कि हरेक गरीबों के सिर पे अपना पक्का छत हो इसलिए हमारी सरकार ने उक्त योजना को 2029 तक विस्तारित करने का कार्य किया है.बताया कि देश मे हमारी सरकार के कार्यकाल मे 54000 करोड़ किमी. की सड़क निर्माण का कार्य 14 लाख करोड़ रूपये की लागत से कराया गया है. इसके अलावे और छूटे हुए सड़कों को भी जल्द ही निर्माण कार्य कराया जायेगा, माननीय सांसदों के अनुरोध पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 4 को स्वीकृति दी गई है जिसमे मा. सांसदों के अनुशंसा पर सड़क निर्माण कार्य कराया जायेगा.सांसद श्री राम ने कहा कि बीजेपी अन्य पार्टी से बिलकुल भिन्न है और हमें गर्व है की हम बीजेपी के सक्रिय सदस्य हैँ. कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना यही भाजपा का उद्देश्य है. अन्य पार्टीयाँ जातिगत और परिवारवाद की राजनीति करती है जबकि हमारी पार्टी विकास की राजनीती करती है और पार्टी सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कार्य करती है.कार्यक्रम के उपरांत सांसद श्री विष्णु दयाल राम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पांकी मे कार्यकर्ताओं संग परिसर की साफ -सफाई भी झाड़ू लगाकर किया और लोगों को साफ सफाई हेतु प्रेरित करते हुए स्वच्छता से सम्बंधित संदेश दिया. इसी क्रम मे सांसद श्री राम ने पंचायत सचिवालय सगालिम मे लाभार्थी चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण के संबंध मे उन्हें बताया.मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रेम सिंह, युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष श्री किसलय तिवारी, जिला महामंत्री श्री विजय ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अजय गुप्ता, श्री शंकर प्रसाद गुप्ता,श्री साधु माझी, श्री अरुण सिंह,श्री अजय तिवारी, श्री ईश्वरी पांडेय,भोला पाण्डेय, मनीष कुमार,सगालीम मुखिया श्री सुनील प्रजापति, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, कौशल झा, मनोरंजन दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थित रही l