ब्यूरो रिपोर्ट पलामू
जिले में श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तरीय कंपनी में काम कर रहे श्रमिकों के लिये चलाया जा रहा अभियान
श्रम अधीक्षक एतवारी महतो के नेतृत्व में जिले में राष्ट्रीय स्तरीय कंपनी में काम कर रहे श्रमिकों के लिए पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में शनिवार को फ्लिपकार्ट,अमेज़न आदि अन्य संस्थाओं से जुड़े कर्मियों/डिलवरी बॉय का पंजीकरण किया गया।इस संबंध में एतवारी महतो ने बताया कि 17 अप्रैल तक जिले भर में राष्ट्रीय स्तरीय कंपनी व किसी प्लेटफार्म पर काम कर रहे श्रमिकों का पंजीकरण किया जायेगा।उन्होंने बताया कि यह अभियान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत व्यापक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।वैसे श्रमिक जो गिग व प्लेटफार्म श्रमिक की श्रेणी में आते हैं वे नज़दीकी प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से खुद भी विभाग के लिंक https://register.eshram.gov.in के जरिये पंजीकरण करा सकते हैं।
जाने कौन हैं गिग व प्लेटफार्म श्रमिक
श्रम अधीक्षक एतवारी महतो ने बताया कि वैसे श्रमिक जो किसी कंपनी में डेलीवरी बॉय,कैब ड्राइवर,रसद व गोदाम कार्यकर्ता व जो फ्रीलांस सेवा देते हैं,वे गिग व प्लेटफार्म श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं।उन्हें विभाग द्वारा अभियान चला कर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत कराया जा रहा है।