विधायक ने करोड़ों की लागत से सड़क बनने वाली सड़कों का किया शिलान्यास l

विधायक ने करोड़ों की लागत से सड़क बनने वाली सड़कों का किया शिलान्यास l

R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट l

 

चंदवारा:- प्रखंड के अलग अलग क्षेत्रो में 4.24 करोड़ की लागत से विधायक मनोज कुमार यादव ने तीन अलग अलग सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया l इसमें कोटवारडीह से करेंजिया तक एवं ताराटांड़ से टीकवाटांड़ तक भोण्डो रोड तुरी टोला से घुटिटांड भाया रामू साव के घर से तक सड़क निर्माण कार्य में शामिल है l मौके पर विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि बरही विधानसभा में विकास करना मेरी पहले प्राथमिकता है l मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, महेंद्र यादव , जिला परिषद नीतू यादव , सांसद प्रतिनिधि बंटी कुमार मोदी, आनंद मोदी, बीरेंद्र यादव , विनोद रजक, आदि लोग मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!