पानी न मिलने से परेशान जयचौली के ग्रामीण चढ़े पानी की टंकी पर, गांव के पंप हाउस पर किया प्रदर्शन
एसडीएम भारती गुप्ता सहित उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज सिंह व जलदाय विभाग के अधिकारी पहुंचे मौके पर
एसडीएम की समझाइश व आश्वासन के बाद ग्रामीण उतरे पानी की टंकी से नीचे
भरतपुर. जिले के उच्चैन थाना इलाके के जयचौली गांव में पानी नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने एकत्रित होकर गांव के पंप हाउस पर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 10 ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए। एसडीएम की समझाइश के बाद सभी ग्रामीणों को पानी की टंकी से उतारा गया। सरपंच बरखंडी लाल ने बताया- जलजीवन मिशन योजना के तहत गांव के कुछ इलाकों में पानी सप्लाई की जा रही है, लेकिन कई जगह पानी की लाइन लीकेज है। कई जगह पाइप लाइन ही नहीं डाली गई है। जिसके कारण घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जहां पानी पहुंच रहा है वह पानी खारा है। इस वजह से पूरे गांव में पेयजल का संकट बना हुआ है। जैसे ही प्रशासन के अधिकारियों को घटना के बारे में पता लगा तो एसडीएम भारती गुप्ता, उच्चैन थाना अधिकारी गिर्राज सिंह और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी ने अधिकारियों से समझाइश की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि 8 दिवस के अंदर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण पानी की टंकी से नीचे उतरे…!!
भरतपुर से हेमंत दुबे