झोलाछाप डॉक्टर की दुकानदारी अब नहीं चलेगी
झोला छाप डॉक्टरों पर अब करना होगा कार्यवाही
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/मरीजोंके साथ खिलवाड़ करने वाले झोला छाप डॉक्टरों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी शिकंजा कसने के लिए सरकार ने कमर कस ली है। मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिला मुख्यालयों को पत्र भेजकर इस दिशा में कार्रवाई करने की बात कही गई है। बैतूल जिले के छह प्रखंड भीमपुर,भैंसदेही , आटनेर मुल्ताईमें झोला छाप डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है मगर सरकार के आदेश के बाद भी ऐसे डॉक्टरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जानकार लोग बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के बाबुओं की मिलीभगत से झोला छाप डॉक्टर खुलेआम प्रैक्टिस कर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर अपनी कमाई कर रहे हैं। अपना उल्लू सीधा करने के लिए झोला छाप डॉक्टर लाखाें रुपए खर्च कर निजी क्लिनिक एवं जांच सेंटर संचािलत कर रहे हैं। कई झोला-छाप डॉक्टर जैसे खैरा, डोडाजाम,चोहटा, रातामाटी,धमनिया रंभा चांदू में क्लिनिक खोल के रखा है कई बीमारी के विशेषज्ञ होने की फर्जी डिग्री बना रखा है। जिले में बेखौफ एेसे गोरखधंधे को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे ग्राम के सीधे साधे भोले भाले सहित शिक्षित अशिक्षित भी इसके शिकार बन रहें
कुकुरमुत्ते की तरह जिले भर में अपनी जड़ फैला चुके हैं झोलाछाप छाप डॉक्टर
बैतूल जिले सहित भीमपुर विकासखंड आदीवासी क्षेत्र में
कुकुरमुत्ते की तरह भीमपुर ब्लॉक भर में अपनी जड़ फैला चुके हैं झोलाछाप छाप डॉक्टर
झोलाछाप डॉक्टर को ग्रामीणों पूरा सहयोग प्राप्त होता है। इन्हीं की आड़ में इस गोरखधंधा को बेखौफ अंजाम दिया जाता है। गांव हो या शहर, इस रैकेट से कोई नहीं बच पा रहा है। क्या अनपढ़ आैर क्या शिक्षित सभी इसके शिकार बन रहे हैं। साधारण बीमारी के इलाज के नाम पर मरीजों से दवा एवं जांच के नाम पर भारी रकम एेंठी जाती है। बड़े-बड़े नर्सिंग होम और दवा दुकानदारों से झोलाछाप डॉक्टरों का मधुर संबंध होता है।
झोला छाप डॉक्टरों की पहचान कर कार्रवाई होगी।’’ बीएमओ भीमपुर दीपक निगवाल
सरकार से प्राप्त आदेश के बाद जिले के सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को झोला छाप चिकित्सकों की जांच कर एक सप्ताह की मुहिम चलाई जाना चाहिए आज तक कई महीने बीत जाने के बाद भी झोला छाप डॉक्टरों की पहचान ना की गई है और ही कोई जांच प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराया गया है।