भरतपुर 14 अप्रैल
एक बार फिर से मां की ममता हुई शर्मसार, नदबई जिला अस्पताल के डस्टबिन में मिला बालिका का मृत भ्रूण

भरतपुर. जिले के कस्बा नदबई स्थित राजकीय जिला अस्पताल में सोमवार सुबह वार्ड के बाहर रखे डस्टबिन में 4 महीने का मृत भ्रूण मिला। स्वीपर को डस्टबिन की सफाई करते समय ये भ्रूण दिखाई दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डस्टबिन से भ्रूण को अपने कब्जे में लिया और राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से भ्रूण का पोस्टमॉर्टम कराया गया। अस्पताल के डॉ. शशिकांत शर्मा ने बताया- जांच के दौरान यह सामने आया कि भ्रूण एक फीमेल का था, जो कि साढ़े तीन से चार महीने के बीच की है। पुलिस ने बताया कि, अस्पताल प्रशासन की ओर से मामले को लेकर तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अस्पताल में स्टाफ से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि भ्रूण किसका था और यह कैसे वहां तक पहुंचा..!!
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे