राघव पैलेश बसेड़ी ।15/04/2025
श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हुआ हवन यज्ञ
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने का दिया संदेश
बसेड़ी कस्बे के राघव पैलेस में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन हवन यज्ञ और विशाल भंडारे के साथ हुआ। जहां कस्बे और आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने बड़े आनंद के साथ पंगत प्रसादी पाई। सुबह हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच आहुति अर्पित की और परिवार की सुख-समृद्धि तथा समाज की खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करने पहुंचे। भगवान के जयकारों और भक्ति-भाव के माहौल के बीच श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
7 दिन से चल रही श्रीमद् भागवत कथा का रविवार को हवन यज्ञ एवं भंडारे के साथ समापन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागवत कथा का श्रवण करने आए। श्रीमद् भागवत कथा ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और आनंदमय वातावरण से भर दिया। श्रद्धालुओं ने भगवान से अपने परिवार और समाज के कल्याण की प्रार्थना की।
इस दौरान कथा व्यास केशव देव शास्त्री एवं परीक्षित ओंकारदास महाराज और सरोज देवी सहित सभी परिवारीजन एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार