चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा अंबेडकर जयंती पर किया गया वरिष्ठों का सम्मान

करतला//करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवापारा में जनपद पंचायत करतला के जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा अंबेडकर जयंती पर ग्राम नावापरा के वरिष्ठों का सम्मान किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनीराम रात्रे, ,छेदीलाल टंडन, और संतराम टंडन, एवं ग्राम वासियों का सम्मान किया गया सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र एवं जैतखाम पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया इसके पश्चात मुख्य अतिथियों का जनपद उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा शाल श्रीफल एवं माला तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया, सम्मान के पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया, अतिथियों को उद्बोधन के पश्चात मनोज झा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि
बाबासाहेब का जीवन संघर्ष, शिक्षा और सेवा की मिसाल है। उन्होंने जीवन भर सामाजिक न्याय, समानता और बंधुत्व के लिए संघर्ष किया और हमें संविधान जैसा महान दस्तावेज दिया। मध्यप्रदेश के मऊ में जन्म लेकर कठिन संघर्षों के बाद बाबा साहब ने उच्च शिक्षा प्राप्त की और भारत जैसे विशाल लोकतंत्र को एक समावेशी और शक्तिशाली संविधान दिया।डॉ. भीमराव अंबेडकर का पूरा जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। उनके अगुवाई में ही देश के संविधान का निर्माण किया गया। उनके आदर्शों एवं बताए गए रास्तों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है कार्यक्रम मे मुख्य रूप से ग्राम रोगदा के सरपंच प्रतिनिधि साव सिंह गुरूजी उपसरपंच नरेन्द्र बरेठ नावापरा सरपंच सूरज सिंह संजू वैष्णव,नारायण पटेल गणेश राम बरेठ सुखी राम रात्रे,गंभीर सिंह कंवर, रामचरण कंवर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चन्द्रिका टंडन, शुशीला टंडन, मितानिन मंगली बाई उपस्थित रहे तुलसी रात्रे मंच संचालन किया गया