राजाखेड़ा विद्युत वितरण निगम परिसर में पक्षियों के लिए लगाए गए परिंडे।
प्रकृति संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल।

राजाखेड़ा—– राजाखेड़ा विधुत विभाग में गर्मी के मौसम में प्यासे पक्षियों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से विद्युत वितरण निगम परिसर राजाखेड़ा में परिंडे बांधने की एक सराहनीय पहल की गई।इस कार्य में सहायक अभियंता आनंद तिवारी के मार्गदर्शन में ARO संतोष उदैनिया,अम्बरीष शर्मा,संजीव फौजी,प्रशांत तिवारी,डालचंद कुशवाह,भूदेव,इरफान,अकील खां,श्यामू,विमल शर्मा,और भूरसिंह सहित निगम के अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।इस अवसर पर सभी ने मिलकर परिसर में विभिन्न स्थानों पर परिंडे पक्षियों के पानी के पात्र बांधे और उनमें स्वच्छ जल भरकर पक्षियों के लिए राहत का इंतजाम किया।यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी दर्शाती है।सहायक अभियंता आनंद तिवारी ने कहा कि प्राकृतिक जीव-जंतुओं की सेवा करना मानव धर्म का हिस्सा है। गर्मी में जल की कमी से पक्षी प्यास से दम तोड़ देते हैं ऐसे में हमें उनके लिए जल की व्यवस्था अवश्य करनी चाहिए। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा